AMIT LEKH

Post: बिहार नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों की प्रशासनिक अवहेलना बर्दाश्त नहीं : गरिमा

बिहार नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों की प्रशासनिक अवहेलना बर्दाश्त नहीं : गरिमा

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

महापौर के द्वारा निर्धारित बोर्ड की बैठक के लिए निर्धारित एजेंडा में छेड़छाड़ करने का जवाब नहीं दे पाए नगर आयुक्त

आज की बैठक को स्थगित करते हुए महापौर द्वारा निर्धारित चार एजेंडे पर ही चर्चा के लिए 17 अगस्त को पुनः बैठक आयोजित करने का आदेश

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित घोषित कर दी गयी। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक शुरू होने के साथ ही महापौर ने श्रीमती सिकारिया द्वारा नगर आयुक्त से उनकी गैर वैधानिक मनमानी एवं नियम के विरुद्ध महापौर द्वारा निर्धारित एजेंडो में छेड़छाड़ के लिए पृक्षा की गयी। बैठक में मौजूद नगर आयुक्त द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं देने और कुछ पार्षद गण के उनका बचाव करने पर आक्रोशित महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि किसी भी स्थिति या दबाव में बिहार नगर पालिका अधिनियम के द्वारा निर्धारित नियमावली और प्रावधानों की प्रशासनिक अवहेलना कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सशक्त समिति के सदस्य और नगर पार्षद मनोज कुमार, रोहित सिकरिया ने बिजली के उपकरणों की खरीद पर सरकार के स्तर से रोक वाला पत्र पढ़ कर सुनाया। वही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर आयुक्त श्री शंभू कुमार को अपने स्वेच्छाचारिता का लिखित जवाब सदन में ही प्रस्तुत करने के लिए आज 13 अगस्त मंगलवार की बैठक स्थगित की जाती है। उनके द्वारा इस बैठक के लिए निर्धारित पूर्ववर्ती चार एजेंडे पर विचार के लिए नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक अब आगामी 17 अगस्त को इसी स्थान पर अचूक तौर पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि मैंने अपनी ओर से किसी राजनीतिक उद्देश्य से किसी का विरोध कभी नहीं किया है। बल्कि हमारे 29 निर्वाचित नगर पार्षदगण द्वारा नगर आयुक्त के द्वारा करोड़ों के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले संयुक्त पत्र के आरोपों की बिंदुवार जांच और इसके लिए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है, जिसपर विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को जाँच का पत्र भी भेजा गया है। इस मंच के माध्यम से अपने निर्वाचक जनता जनार्दन के समक्ष वास्तविकता जाहिर कर रही हूं।

Recent Post