AMIT LEKH

Post: अभियान बसेरा दो के तहत भूमि बंदोबस्ती का पर्चा वितरण

अभियान बसेरा दो के तहत भूमि बंदोबस्ती का पर्चा वितरण

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

“अभियान बसेरा दो के तहत वास विहीन दो सौ चौदह परिवार के बीच भूमि बंदोबस्ती का पर्चा वितरण किया गया”

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। गुरुवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में कुल पाँच अंचल यथा-सुपौल, किशनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज में अभियान बसेरा-दो के तहत् सर्वेक्षित सुयोग्य श्रेणी के कुल दो सौ चौदह वास विहिन परिवारों व्यक्तियों को भूमि बन्दोवस्ती का पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार सहित दिलेश्वर कामैत, माननीय सांसद, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, माननीय विधायक, निर्मली, रामविलास कामत, माननीय विधायक, पिपरा, राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुधीर कुमार, उप विकास आयुक्त, शंभूनाथ, अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज एवं अन्य उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त शेष छः अंचल यथा-छातापुर, राघोपुर, प्रतापगंज, बसंतपुर, निर्मली एवं मरौना का पर्चा वितरण का कार्यक्रम अंचल स्तर पर किया गया।

Comments are closed.

Recent Post