AMIT LEKH

Post: अधिग्रहण भुमि का मुआवजे देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

अधिग्रहण भुमि का मुआवजे देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट : 

एनएचएआई द्वारा किए जा रहे बिजली पोल के शिफ्टिंग के काम को रोककर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत के बलहा बजार में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने की मांग को लेकर फिर एक बार फिर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। एनएचएआई द्वारा किए जा रहे बिजली पोल के शिफ्टिंग के काम को रोककर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया किया। सूचना पर एनएचएआई के वरीय आधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को कार्य अवरोध नहीं करने की अपील की। लेकिन लोग कार्य से पहले मुआवजे के राशि की भुगतान के मांग पर अड़े रहे जिसके बाद पदाधिकारियों ने डीएम के समक्ष ममाले को लेकर सोमवार को जाने की बात कही। पदाधिकारियों ने कहा कि डीएम के निर्देश के बाद ही काम को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल काम को रोक दिया गया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया हमारा जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है। लेकिन अभी तक मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं की गई। सड़क चौड़ीकरण के बाद विभाग द्वारा ग्यारह हज़ार वोल्ट के बिजली के पोल को जो कि निर्माणधीन सड़क के बीच में आ रहा था उखाड़ कर सड़क के किनारे शिफ्ट किया जा रहा है। जहां पोल गाड़ा जा रहा है वहां हमलोग का घर है। हमलोगों को अबतक घर का मुआवजा नहीं मिला है। ग्रामीण हामिद अंसारी ने बताया कि भू-अर्जन कार्यालय का पिछले दो वर्ष से चक्कर लगा रहे है। लेकिन हम लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजे के लिए कहने पर पदाधिकारी पैसे की डिमांड करते है। विकास राज गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा अभी तक कोई मुआवजा न घर का ना ही जमीन का दिया गया है और घर के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजारा जा रहा है। जबतक हमलोगों का भुगतान नहीं होगा हमलोग काम नहीं करने देंगे। स्थानीय महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दो वर्ष के भू अर्जन का चक्कर काट रहे है लेकिन हमलोग को पैसा नहीं मिला है।

Recent Post