जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना के बाद निर्मली थाना पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मली मुख्य सड़क मार्ग स्थित मां काली ज्वेलर्स में दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार दो युवको ने जेवरात से भरा एक बैग चपत कर लिया। इस घटना को लेकर दुकान मालिक मोहन प्रसाद ने निर्मली थाना को एक आवेदन दिया है। जिस दिए गए आवेदन के आलोक में कहा गया है कि मेरा सोना चांदी का दुकान सेंट्रल बैंक के बगल में है। जब मैं आज रविवार को दिन के लगभग साढ़े दस बजे अपने दुकान पर जाकर दुकान का शटर खोलने से पहले अपने हाथ में रखे बैग को बरामदा पर रखा और दुकान का शटर खोलने लगा। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने बरामदे पर रखा बैग लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि बैग में दवा काउंटर का चाभी और लगभग चालीस हजार रुपए की जेवरात था। इधर घटना के बाद निर्मली थाना पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।