AMIT LEKH

Post: दो सौ से अधिक घर कोसी नदी में विलीन

दो सौ से अधिक घर कोसी नदी में विलीन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

कोसी ने लिया मुंगरार गांव को अपने चपेट में

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सदर प्रखंड के मुंगरार गांव में लगातार कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की वजह से कई इलाकों में कटाव तेज है। इस कटाव में अब तक दो सौ से अधिक घर कोशी नदी में संमा चुका है।

कटाव संरक्षण के हो रहे उपाय

ऐसे में स्थानीय लोग कटाव की रोकथाम में श्रमदान कर रहे है। वही जल संसाधन विभाग के अभियंता कटाव स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से कटाव निरोधात्मक कार्य में जुटे है। कोशी नदी का जलस्तर बुधवार की दोपहर में कोशी बराज पर बेरानवे हजार छः सौ साठ क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज रिकार्ड किया गया। वही नदी के जलस्तर में हो रही कमी और बढ़ते क्रम में कोशी तटबंध के भीतर गुजरने समय कटाव तेज हो जाती है। ऐसे में सदर प्रखंड के मूंगरार गांव में कटाव की वजह से अबतक दो सौ से ज्यादा घर नदी में विलीन हो चूका है। लोगों विस्थापित होकर ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए है। वही कटाव तेज होने के बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता कटाव निरोधक कार्य करने में स्थानीय ग्रामीणों की मदद लें रहे है। ताकि बचे घरों को बचाया जा सके। इस में स्थानीय ग्रामीण बढ़ चढ़ कर श्रमदान कर गांव को बचाने में लगे है। कटाव रोकने के लिए मिट्टी और बालू भरे बोरे को क्रेटिंग किया जा रहा है। ताकि कोसी नदी के कटाव की गति कम हो सके। लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण खौफजदा है। मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि कटाव रोकने में ग्रामीणों की मदद ली रही है।

Leave a Reply

Recent Post