जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
पुलिस ने मृतका की सास सुनीता देवी को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
मृतका का पति शंकर फरार हुआ
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर बारह के गुदरी बाजार में एक सनकी पति ने दहेज की खातिर पत्नी को बेहरमी से पीट पीट कर मार डाला। मृतका के मायके वालों ने पति, देवर और सास पर हत्या का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मृतका की पहचान शहर के वार्ड नंबर बारह गुदड़ी बाजार निवासी शंकर साह की सत्ताइस वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है। मृतका की शादी वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की हुई थी। मृतका को एक पांच साल की तो दूसरी आठ माह की पुत्री भी है। मृतका का मायका जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करहवाना में है। मृतका के भाई संतोष कुमार ने बताया कि गुड़िया की शादी के वक्त मायके वालों ने पांच लाख रुपए दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति शंकर ढाई लाख रुपए और एक चार चक्का गाड़ी के लिए मायके वालों पर दवाब बना रहा था। इसको लेकर वह अक्सर गुड़िया से मारपीट भी करता था। इस बीच करीब एक साल पूर्व शंकर की एक गाड़ी किसी मुकदमे में पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद उस गाड़ी के लिए अलग से डेढ़ लाख रुपए देने के लिए दवाब बनाया जाने लगा। संतोष के अनुसार गुड़िया से मारपीट का सिलसिला जब बढ़ने लगा तो परिजन उसे लेकर मायके चले गए। बीते करीब आठ माह से वह मायके में ही रह रही थी। हालांकि इस दौरान गुड़िया की सास सुनीता देवी ने बार बार मायके वालों को उसकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जिसके बाद जन्माष्टमी के कुछ दिनों के उपरांत देवर लल्लू साह गुड़िया को लेकर मायके से आया था। संतोष ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छः बजे फोन कर ससुराल वालों ने गुड़िया के मौत की सूचना दी। लेकिन जब मायके वाले सुपौल पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए थे। मृतका के भाई का आरोप है कि दहेज की वजह से ही पति शंकर साह, देवर लल्लू साह और सास सुनीता देवी ने मिलकर गुड़िया की हत्या कर दी। इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे के लिए सुपौल सहरसा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वही जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुपौल सदर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर हंगामा शांत कराया। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों से घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की जा रही है। शिकायत के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल मृतका की सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।