AMIT LEKH

Post: मनोरमा देवी का नक्सली कनेक्शन, करोड़ों रुपये कैश मिले

मनोरमा देवी का नक्सली कनेक्शन, करोड़ों रुपये कैश मिले

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

एसबीआई बैक से मंगाई गयी नोट गिनने वाली मशीन, बिहार में एनआईए की रेड से हड़कंप

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में आज सुबह से ही अलग-अलग ठिकानों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। इस दौरान एनआईए की टीम जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के गया स्थित आवास पर भी रेड कर रही है। इस दौरान एनआईए की टीम को मनोरमा देवी के घरों करोड़ों रुपये मिलने की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मनोरमा देवी के आवास पर एसबीआइ (SBI) बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है।जानकारी के अनुसार जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर नोट गिनने वाली एक बड़ी मशीन मनगई गयी है। यहां करोड़ो रुपए बरामद होने की आशंका है। एनआईए की टीम टीम सुबह से ही मनोरमा देवी से पूछताछ,कर रही है। जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम नक्सली कनेक्शन को लेकर मनोरमा देवी से पूछताछ करने में लगी है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को नक्सली गतिविधि से जुड़े होने के मामले में मनोरम देवी के गया के रामपुर थाना के एपी कॉलोनी में स्थित आवास पर एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची है। बता दें, केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बिहार के पांच लोकेशन में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर एनआईए की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नक्सली कनेक्शन को लेकर एनआईए की टीम मनोरमा देवी से पूछताछ कर रही है। बता दें, मनोरमा देवी के पति स्वर्गीय बिंदी यादव पर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने को लेकर गिरफ्तारी हुई थी। बता दें, रामपुर थाना के एपी कॉलोनी में मनोरमा देवी का आवास है।

Comments are closed.

Recent Post