जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
शपथ के मध्यम से सबको बताया गया को हफ्ता में काम से काम 2 घंटे सफाई अभियान में अपना योगदान देना है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार को एसएसबी 21 वीं बटालियन के बी कंपनी गंडक बैराज के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सेंटजेवियर्स स्कूल के बच्चे और अध्यापकों को स्वच्छता का सपथ दिलाया गया और सबको अपने घर, आस पड़ोस, सार्वजनिक स्थल व अपने अपने कार्य स्थल में साफ सफाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
शपथ के मध्यम से सबको बताया गया को हफ्ता में काम से काम 2 घंटे सफाई अभियान में अपना योगदान देना है। इस स्वच्छता अभियान के अवसर पर हुए चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार पीहू गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार आराध्या राज,तृतीय पुरस्कार समायरा प्रवीण, चौथा पुरस्कार लव सोनी, और पांचवा पुरस्कार जानवी कुमारी को दिया गया।इस मौके पर एसएसबी के तरफ से श्री जयंत बोरा सहायक कमांडेंट, निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल, मुख्य आरक्षी एल टंडन, राज कुमार, रविन्द्र के साथ करीब 20जवान और सेंट जेवियर्स स्कूल वाल्मीकिनगर के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह, अंकित,आकाश और अन्य अध्यापकगण के साथ करीब 500 स्कूली बच्चों ने भाग लिया।स्वच्छता का सपथ निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा दिलाया गया।