AMIT LEKH

Post: न्यायालय के आदेश के आलोक में दो वारंटियों को पकड़कर भेजा गया जेल

न्यायालय के आदेश के आलोक में दो वारंटियों को पकड़कर भेजा गया जेल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सिरिसिया निवासी लुटावन मुखिया को उनके निवास स्थान से पकड़ कर जेल भेज दिया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला न्यायालय के आदेश के आलोक में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नौरंगिया थाना कांड संख्या 05/21 के फरार अभियुक्त जरलहिया सिरिसिया निवासी जंगली चौधरी और जंगल विभाग के केस के तहत सिरिसिया निवासी लुटावन मुखिया को उनके निवास स्थान से पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। इन दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एसएचओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। इस टीम में एएसआई धर्मेंद्र कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

Recent Post