बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
योगापट्टी थानान्तर्गत गोनोरिया गांव के सरेह में गन्ना लगे हुए खेत के पीछे छुपकर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध देशी चुलाई शराब निर्माण करने की सूचना प्राप्त हुई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सघन छापामारी के क्रम में बीते रात्रि योगापट्टी थानान्तर्गत गोनोरिया गांव के सरेह में गन्ना लगे हुए खेत के पीछे छुपकर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध देशी चुलाई शराब निर्माण करने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त स्थान पर छापेमारी कर 110 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ निम्न समानो की बरामदगी की गई :
5 गैस सिलेंडर,
4 एल्युमिनियम का तस्ला,
2 चूल्हा,
2 शराब बनाने वाला उपकरण
2 किलो नौशादर
1 चापाकल हेड तथा लगभग 5000 लीटर कच्चा पाश जिसे मौके पर विनष्ट किया गया। इस संबंध मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।