AMIT LEKH

Post: अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप चरस और शराब बरामद

अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप चरस और शराब बरामद

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

6 किलोग्राम मादक पदार्थ (चरस) एवं 12 लिटर देशी चुलाई शराब

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशन में जिला में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 19 अक्टूबर को समय करीब 11:00 बजे मटियारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में 06 किलोग्राम मादक पदार्थ (चरस) तथा 12 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। इस संबंध में मटियारिया थाना काण्ड संख्या 124/24 दिनांक 19.10.24 विरूद्ध राम चौधरी एवं राज कुमार मुखिया साकिन हरदी बेलहवा के प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

बरामदगी :

1. 6.00 किलोग्राम मादक पदार्थ (चरस)
2. 12 लिटर देशी चुलाई शराब

छापामारी दल :

1.अंकित कुमार दास थानाध्यक्ष मटियारिया थाना
2.स.अ. नि-इन्द्रदेव यादव मटियारिया थाना
3पी.टी.सी.मनीष कुमार मटियारिया थाना एवं सशस्त्र बल

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है”

Recent Post