AMIT LEKH

Post: सुगौली चीनी मिल का 9 नवंबर से शुरू होगा परिचालन

सुगौली चीनी मिल का 9 नवंबर से शुरू होगा परिचालन

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार रिपोर्ट :

वैदिक मंत्रो चारण के बीच जिलाधिकारी व मिल प्रबंधक ने किया पुजा-अर्चना

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी के सुगौली चीनी मिल में 2024-25 गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा किया गया।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

इस अवसर पर चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने पेराई यंत्रों, तौल सेतुओं और गन्ना लाने वाले किसानों, गाड़ीवानों तथा बैलों की विधिवत पूजा कर शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन किरन, अंचलाधिकारी कुंदन कुमार और कई जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सत्र के लिए मिल प्रबंधन ने 50 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है, जिसे अगले 150 दिनों में पूरा करने की योजना है। महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि नौ नवंबर से मिल का परिचालन शुरू हो जाएगा, जिससे किसानों को गन्ना आपूर्ति का लाभ समय पर मिल सकेगा। सत्र के समय पर प्रारंभ होने से किसानों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि वे गन्ना कटाई के बाद अपने खेतों को जल्दी खाली कर आलू, दलहन और तिलहन जैसी रबी फसलों की खेती कर सकेंगे। दीक्षित ने बताया कि इस साल भी चीनी मिल पहले की तरह किसानों को सही तौल और समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने किसानों से ज्यादा क्षेत्र में गन्ने की खेती करने का आग्रह करते हुए कहा कि सुगौली क्षेत्र में अन्य फसलों की तुलना में गन्ना ज्यादा सुरक्षित और लाभदायक फसल है। अक्सर बाढ़ और सूखे जैसी विपरीत परिस्थितियों में अन्य फसलें नष्ट हो जाती हैं, लेकिन गन्ना ऐसी कठिन परिस्थितियों को झेलने में सक्षम होता है। ऐसे में गन्ना की खेती को बढ़ावा देकर किसान अन्य फसलों की खेती से जुड़े जोखिम से बच सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इस पहल से गन्ना किसानों को राहत और प्रोत्साहन मिलेगा। जिला प्रशासन और चीनी मिल की इस संयुक्त पहल का उद्देश्य न केवल चीनी उत्पादन को बढ़ाना है, बल्कि स्थानीय किसानों को आत्मनिर्भर बनाना भी है।

Recent Post