AMIT LEKH

Post: एक माह के अंदर बेतिया पुलिस ने 632 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

एक माह के अंदर बेतिया पुलिस ने 632 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

बेतिया पुलिस ने 632 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस ने अक्टूबर 2024 एक माह के अंदर विभिन्न कांडों के तहत कुल 632 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ व शराब भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन मैं बताया कि इस दौरान करीब 161 किलो गांजा, 7:30 किलो चरस, 2910 लीटर देशी शराब, 2370 लीटर विदेशी शराब, 11 अवैध अग्नेयास्त्र, 32 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 80 लाख 5000 रुपया जुर्माना के रूप में वसूल किया है।

Recent Post