AMIT LEKH

Post: शवों की पहचान हेतु₹25000 का इनाम घोषित-बेतिया पुलिस

शवों की पहचान हेतु₹25000 का इनाम घोषित-बेतिया पुलिस

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

महिला और बच्ची के शव की पहचान के संबंध में बेतिया पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर ₹25000 का इनाम घोषित किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 25 दिसंबर को मझौलिया पुलिस ने गढ़वा ग्राम के पास उत्तर सिकरहना नदी के किनारे एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। इसके एक दिन पूर्व 26 दिसंबर को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के दुबौलिया ग्राम के पास सड़क के किनारे साड़ी में लिपटा हुआ एक अज्ञात बच्ची का शव भी पुलिस में बरामद किया है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकती है। महिला और बच्ची के शव की पहचान के संबंध में बेतिया पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर ₹25000 का इनाम घोषित किया है। बेतिया पुलिस ने बरामद शवों के उद्वेदन के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Recent Post