AMIT LEKH

Post: मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनैतिक दल : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनैतिक दल : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

लिंगानुपात बढ़ाने के लिए योग्य महिलाओं खासकर युवतियों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें

मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के विलोपन हेतु अपने मतदान केन्द्र स्तरीय एजेंट एवं अन्य माध्यमों से आवश्यक सहयोग प्रदान करें

युवा नागरिकों (18-19 आयु वर्ग) को मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अग्रिम आवेदन प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग करें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के संबंध में जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक सम्पन्न

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के संबंध में जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक सम्पन्न हुयी।

फोटो : मोहन सिंह

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम मे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक-07.01.2025 को किया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-14 के अनुसार चार अर्हता तिथियों यथा-1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर विनिर्दिष्टि है, जिसके आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न किया गया है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे सभी मतदान केन्द्रों पर अपना मतदान केन्द्र स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के 204162 युवाओं की जनसंख्या है, जिनमें से मात्र 22424 युवा ही मतदाता सूची में पंजीकृत है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि इसकी जानकारी आमजनों को देते हुए युवा नागरिकों को पंजीकृत करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अग्रिम आवेदन प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में दिनांक-29.10.2024 को प्रारूप प्रकाशन किया गया था, जिसमें पुरूष 1432219, महिला 1266797 एवं तृतीय लिंग 106 सहित कुल मतदाताओं की संख्या-2699122 था। पुनरीक्षण अवधि में कुल 14715 पुरूष एवं 16157 महिलाओं सहित कुल 30872 अर्हता प्राप्त नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। जबकि 4987 पुरूष एवं 3325 महिलाओं सहित कुल 8312 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर 27 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची में लिंगानुपात 884 था, जो इस वर्ष दिनांक-07.01.2025 को प्रकाशित मतदाता सूची में 22560 शुद्ध वृद्धि के साथ पश्चिम चम्पारण जिला में कुल 2721682 मतदाता के साथ लिंगानुपात बढ़कर 887 हो गया है। वर्तमान में इस जिला का इपी रेसियो 0.60 है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या पूर्व में 2705 थी जो वर्तमान में मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के बाद बढ़कर 2731 हो गया है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि लिंगानुपात बढ़ाने के लिए योग्य महिलाओं खासकर युवतियों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि समान्यतः यह देखा जाता है कि विवाह के पूर्व लड़कियां अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं कराती है। आपलोगों से अनुरोध है कि ऐसे लड़कियों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के विलोपन हेतु अपने मतदान केन्द्र स्तरीय एजेंट एवं अन्य माध्यमों से आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत के बढ़ोतरी हेतु मतदाता जागरूकता के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अंतर्गत कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हेतु निर्वाचकों में जागरूकता के साथ-साथ उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इस साल बिहार विधान सभा आम निर्वाचन आयोजित होंगे। ऐसे में सभी निर्वाचकों की सक्रिय भागीदारी निर्वाचन प्रक्रिया में सुनिश्चित होना अतिआवश्यक है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष प्रबंध एवं नवाचारों को अपनाया है। मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। इसमें बैठने की सुविधा, टॉयलेट, बिजली, पीने के पानी की सुविधा, साईनेज, व्हीलचेयर और वॉलेंटियर्स की सुविधा प्रमुख है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं एवं 85 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा भी दी गयी है ताकि मतदाता घर पर रहकर ही अपना वोट दे सकें। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने, प्रविष्टियों को सुधारने व मतदान केन्द्र बदलने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है और वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही ये सुविधा प्राप्त की जा सकती है। डिजिटल वोटर आई कार्ड (ई-ईपिक) को भी अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से प्ररूप 6, 7 एवं 8 का डिजिटाईजेशन किया जाता है। अतः कोई भी बीएलओ के पास जाकर बीएलओ एप के माध्यम से निर्वाचक सूची में अपना नाम सम्मिलित करवा सकता है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य वर्ष भर चलता रहता है, मोबाईल एप के प्रयोग से यह कार्य और भी आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को श्रेणीवार चिन्हित किया जा चुका है। उन्हें मतदान के दिन घर से मतदान केन्द्र पर लाने, सुविधापूर्ण मतदान कराने एवं वापस घर तक पहुंचाने की सभी आवश्यक व्यवस्था की जाती है। साथ ही उनकी सहायता हेतु स्वयंसेवकों एवं व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक सूची में पंजीकरण तथा चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत का पंजीकरण एवं निष्पादन हेतु राज्यस्तर पर टॉल फ्री नंबर-18003451950 एवं जिलास्तर पर टॉल फ्री नंबर 1950 की सुविधा, मतदाता सहायता केन्द्र के रूप में उपलब्ध है, जो सभी कार्य दिवस में कार्यालय अवधि में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विधानसभा वार निर्वाचकों से संबंधित प्रति माह विलोपित निर्वाचकों की सूची, पंजीकृत निर्वाचकों की सूची एवं संशोधन से संबंधित सूची (मंथली पुलिंग डाटा) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर प्रत्येक माह अपलोड किया जाता है, जिसे https://ceo.bihar.gov.in/monthly-pooling/ के माध्यम से देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन होने वाले दावे एवं आपत्तियों की सूची (प्रपत्र 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी) भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है, जिसे https://ceo.bihar.gov.in/ssr/claim objection.aspx के माध्यम से देखा जा सकता है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, विनोद कुमार सिंह सहित निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी, मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post