AMIT LEKH

Post: लौरिया थाना द्वारा चोरी का बोलोरो गाड़ी सहित दो चोर गिरफ्तारी

लौरिया थाना द्वारा चोरी का बोलोरो गाड़ी सहित दो चोर गिरफ्तारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सूचना मिली की चोरी की बोलोरो गाड़ी पर सही बोलोरो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR11H 2891 लगाकर एक व्यक्ति द्वारा बसवरिया देवराज ग्राम में चलाया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 18 अप्रैल 25 को लौरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की चोरी की बोलोरो गाड़ी पर सही बोलोरो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR11H 2891 लगाकर एक व्यक्ति द्वारा बसवरिया देवराज ग्राम में चलाया जा रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

सूचना अनुसार थाना अध्यक्ष द्वारा बसवरिया देवराज गांव में छापामारी कर चोरी के बोलोरो गाड़ी को बरामद कर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में लौरिया थाना कांड संख्या 174/2025 अंकित कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी :
1. राशिद इकबाल पिता वकील अहमद ग्राम बसवरिया देवराज थाना लोरिया
2. शकुंतला देवी पति स्वर्गीय कमलेश राम ग्राम अजूबा थाना शिकारपुर

बरामदगी :
2. चोरी का बोलेरो गाड़ी एक
2. बोलोरो गाड़ी का फर्जी ऑनर बुक

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर

Comments are closed.

Recent Post