



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके
न्यूज डेस्क राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम देकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल पर शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने फोर्ड हॉस्पिटल में कार्यरत एक कर्मचारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान खगौल निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। जो फोर्ड हॉस्पिटल, खेमनी चक में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर अमित कुमार पैशन प्रो बाइक (नं. BR01A/T6947) से बेउर की ओर से सिपारा पुल होकर पूर्वी दिशा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक अन्य बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और करीब से उनकी छाती में कई गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही अमित पुल पर गिर पड़े और बुरी तरह लहूलुहान हो गए। स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत सिपारा पुल के नीचे स्थित रिफॉर्म हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें फोर्ड हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालांकि, फोर्ड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंचे और मौके पर कोहराम मच गया।इधर, पुलिस हरकत में आई और जक्कनपुर व बेउर थाना की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। इलाके की घेराबंदी कर सघन जांच शुरू कर दी गई। मौके से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने खून से सनी जमीन, एक पानी की बोतल, पांच खाली कारतूस, एक चप्पल, एक मास्क और मृतक की बाइक बरामद की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने मृतक के परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ से पूछताछ भी शुरू कर दी है।अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं यह हत्या किसी आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का नतीजा तो नहीं है। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने एक बार फिर पटना की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सिपारा पुल जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी और हत्या से यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं और यह मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे और कड़ी कार्रवाई करे। पटना में बढ़ते अपराधों की यह ताजा घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। अब देखना यह है कि पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कितनी जल्दी कर पाती है और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने में कितनी सफल होती है।