AMIT LEKH

Post: जेम पोर्टल पर चार ओपेन जीम की निविदा जारी, 21 तक करें ऑनलाइन दावेदारी : गरिमा

जेम पोर्टल पर चार ओपेन जीम की निविदा जारी, 21 तक करें ऑनलाइन दावेदारी : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नजर बाग पार्क, उत्तरवारी पोखरा पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क और पुलिस लाइन मैदान का किया गया है चयन

चार प्रमुख स्थानों में आउटडोर फिटनेस इक्विपमेंट सेट स्थापित होने से नगर वासियों को होगा लाभ

महापौर ने किया है जेम पोर्टल पर मान्यता प्राप्त संवेदकों से भाग लेने की अपील

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के चार प्रमुख पार्कों में ‘ओपेन जीम’ की निविदा जारी कर दी गई है। “जेम पोर्टल” पर निबंधित और इच्छुक संवेदक आगामी 21 जून को रात 9 बजे अपनी दावेदारी कर सकते हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम बोर्ड के द्वारा चार प्रमुख पार्कों में आउटडोर फिटनेस इक्विपमेंट सेट अर्थात ओपन जीम स्थापित करने के लिए स्थल चयन किया गया है। जिसमें नजर बाग पार्क, उत्तरवारी पोखरा पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क और पुलिस लाइन मैदान शामिल है। चारों स्थानों पर जेम पोर्टल के माध्यम से आधुनिक ओपन जिम संयंत्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। महापौर ने बताया कि ओपन जीम का उपयोग शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने मांसपेशियों को मजबूत करने, तनाव कम करने और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी ओपेन जीम सहायक होता है। महापौर ने यह भी बताया कि इसके अलावा आदमी का वजन प्रबंधन और समग्र फिटनेस को बेहतर बनाने में और रक्तचाप को कम करने में भी ओपन जीम का उपयोग मदद करता है। महापौर ने यह भी बताया कि ओपन जिम का उपयोग करने वालों को ताज़ी हवा और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने का भी मौका मिलता है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने जेम पोर्टल पर जारी निविदा के माध्यम से पोर्टल पर निबंधित ज्यादा से ज्यादा संवेदकों को निविदा की दावेदारी में भाग लेने की अपील की है।

Comments are closed.

Recent Post