AMIT LEKH

Post: अनिता कुमारी पांडेय बनीं प्राथमिक विद्यालय देवीगंज रसूलपुर की प्रधान शिक्षिका

अनिता कुमारी पांडेय बनीं प्राथमिक विद्यालय देवीगंज रसूलपुर की प्रधान शिक्षिका

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुशासित व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण वातावरण तैयार करना उनकी प्राथमिकता होगी

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय देवीगंज रसूलपुर में अनिता कुमारी पांडेय ने प्रधान शिक्षिका के पद पर योगदान कर कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें यह जिम्मेदारी प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा सौंपी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उनका पुष्पमाला व अंगवस्त्र देकर भावपूर्ण स्वागत किया गया। अनिता कुमारी पांडेय पूर्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुशासित व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण वातावरण तैयार करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से बच्चों की समग्र शैक्षणिक उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक नेता मंजीत कुमार तिवारी, शिक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, राजू खातून, मोहम्मद वज़ीर, नंदनी कुमारी, प्रशांत पांडेय, कमल कुमार सिंह, मयंक कुमार सिंह ‘गोलू’ आदि अन्य स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post