



पटना से ब्यूरो रिपोर्ट :
दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान किया बरामद
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। जिला के गायघाट थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को गोदरेज इंटरप्राइजेज के सेल्स एक्सक्यूटिव मनीष कुमार से हुई लूटपाट मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, लैपटॉप, बैग, मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह प्रभाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित मनीष कुमार, जो मोतिहारी के विशुनपुर बसंत के रहने वाले हैं, उनसे चाकू की नोक पर यह लूटपाट की गई थी। मनीष कुमार उस समय क्षेत्र में कार्य के सिलसिले में निकले थे। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों—रोहित कुमार और मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटा गया लैपटॉप, बैग, मोबाइल, पावर बैंक, चार्जर, माउस, केमिकल चेक और ऑनर बुक आदि बरामद किए हैं। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।