AMIT LEKH

Post: जन सुराज प्रत्याशी ने किया क्षेत्र भ्रमण

जन सुराज प्रत्याशी ने किया क्षेत्र भ्रमण

मोतिहारी से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

आरसीपी सिंह के चार अगस्त को आगमन का दिये नेवता

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

सुगौली, (ए.एल.न्यूज़)। विधान सभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी से प्रत्याशी लाल बाबू सिंह ने विधान सभा के भटहां, धर्मपुर,कोरैया, भटवलिया, कोवेया चौक सहित लगभग एक दर्जन गांवो में जन सम्पर्क करते हुये चार अगस्त को प्रखंड जन सुराज के वरीय नेता आरसीपी सिंह चुनाव संचालन के प्रदेश कार्य समिति के अध्यक्ष विपिन यादव सहित जन सुराज के नेतागण के आगमन का नेवता दिये तथा भारी से भारी संख्या में पहंचने का अपील किये। मोके पर राकेश कुमार सिंह,उज्जवल सिंह,शम्भू माली,राहुल महतो, कि सुन देव महतो, मुकेश राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post