



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
गतिशील वाहनों का नंबर प्लेट कैप्चर करने के लिए अतिरिक्त कैमरे का होगा अधिष्ठापन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला अंतर्गत सभी राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग एवं मध्य मार्गों पर वाहन की आवाजाही की निगरानी करने हेतु चेकपोस्ट का निर्माण, अतिरिक्त कैमरे का अधिष्ठापन करने के निमित्त स्थल चयन हेतु बीते दिवस जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को आपसी समन्वय से चेकपोस्ट का निर्माण एवं कैमरा अधिष्ठापन हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ. शौर्य सुमन, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, लक्ष्मण तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।