AMIT LEKH

Post: जिला पदाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का किया औचक निरीक्षण

जिला पदाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का किया औचक निरीक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

निरीक्षण के उपरांत डीआरसीसी से संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत डीआरसीसी से संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

फोटो : मोहन सिंह

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवेदकों के आवेदन का निष्पादन तय समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आवेदक को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। एसएचए योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से योग्य लाभार्थियों को लाभान्वित करें। कोई भी आवेदक इस योजना से वंचित नहीं रहे। केवाईपी की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण सभी समुदायों को इस योजना से लाभान्वित किया जाय। जिले का कोई भी इस योजना से वंचित नहीं रहे, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि केवाईपी में जिले की रैंकिंग।को और बेहतर करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने डीआरसीसी के सभी काउंटरों का निरीक्षण किया गया और निर्देशित किया गया कि सभी कर्मी कार्यालय ससमय आए और ड्रेस, आईडी कार्ड एवं नेम प्लेट लगाकर कार्यों को निष्पादित करें।

Comments are closed.

Recent Post