महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट:
धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस बल की निगरानी में मौजूद रहने के लिए अगर कोई ख़ालिस्तानी का प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
न्यूज़ डेस्क, जिला महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमित लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे पुलिस विभाग बहुआर क्षेत्र में रविवार को दुर्गा पूजा और दशहरा महोत्सव के आयोजन को लेकर पीस समिति की बैठक हुई।

उप-जिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने आयोजनों में नई परंपरा को अपनाने और पारंपरिक तरीके से बनाने की अपील की। आपको बता दें कि दुर्गा पूजा और दशहरा मेले को लेकर बहुआर ऑफिस परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है।

कार्यशाला में आयोजित बैठक में दोनों आयोजनों में नई परंपरा को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक रूप से आयोजन की अपील की गई। बैठक में अधर्मम सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा जहां नारीवाद की प्रेरणा देती है वहीं दशहरा अधर्म पर विजय का बोध कराता है।

इसलिए दोनों ही पर्व बिना किसी विघ्न बाधा के सभी से सहयोग की अपील के लिए। तो वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि फेस्टिवल में मोन्टल खराब न हो इसे सही से प्रोविजनल रखना होगा। जो धार्मिक स्थल खराब करने की कोशिश में है, उसने पुलिस तक अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने उत्सव पर किसी नई परंपरा की अपील शुरू नहीं की। तो वहीं एसोसिएशन के प्रभारी महासचिव अलोकतांत्रिक वर्मा एवं प्रभारी मंत्री पद के प्रभारी चंपारण के प्रमुख प्रताप सिंह ने निर्देश दिया कि दोनों धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस बल की निगरानी बनी रहेगी, अगर कोई खालिस्तानी का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मस्जिद पर क्षेत्र के सभी प्रधान गण, संभ्रांत नागरिक, दुर्गा महोत्सव और दशहरा मेला आयोजकों सहित काफी लोग मौजूद रहे।







