AMIT LEKH

Post: विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आपा-धापी

विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आपा-धापी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

वे, जनप्रतिनिधि जिनका अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन रहा है और वे अपना क्षेत्र की जनता के साथ रहे हैं वैसे जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर लोगों से संपर्क करने में लगे हुए हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होते विभिन्न पार्टियों के टिकतार्थियों की दिल्ली से लेकर राजधानी तक भाग दौड़ शुरू हो गई है और टिकट पाने के लिए सभी अपना अपना जुगाड़ बैठने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस दौड़ में कुछ सीटिंग जनप्रतिनिधि ( जिनका पिछले 5 सालों में अपने-अपने क्षेत्र में खराब प्रदर्शन रहा है) से लेकर कई संभावित लोग भी शामिल हैं। वे, जनप्रतिनिधि जिनका अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन रहा है और वे अपना क्षेत्र की जनता के साथ रहे हैं वैसे जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर लोगों से संपर्क करने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों की संख्या भाजपा एवं जनसुराज में अधिक दिखाई दे रही है। बताते चलें कि पश्चिम चंपारण जिला में विधानसभा की कल 9 सीटें है। जिसमे एक सीट पर विपक्षी और बाकी 8 सीटों पर एनडीए का कब्जा है। एनडीए के 8 सीटों में बाल्मीकि नगर विधानसभा जदयू एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्र भाकपा- माले के पाले में है और बाकी 7 विधानसभा क्षेत्र भाजपा के पाले में है। इस बार विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले में महासंग्राम होना तय माना जा रहा है। वहीं भाजपा को अपनी सीट बरकरार रखने के लिए दांतों लोहे की चना चबाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Recent Post