![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
दिल्ली जाते वक्त सांसद प्रिंस राज जमकर नीतीश सरकार पर बरसे सीधे तौर पर सांसद प्रिंस राज ने कहा यह बैठक से कुछ होने जाने वाला नहीं है सिर्फ और सिर्फ दिखावा है
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (9, जून)। दिल्ली जाते वक्त सांसद प्रिंस राज जमकर नीतीश सरकार पर बरसे सीधे तौर पर सांसद प्रिंस राज ने कहा यह बैठक से कुछ होने जाने वाला नहीं है सिर्फ और सिर्फ दिखावा है।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि हमारी सरकार बनने दीजिए बांग्लादेशियों को बिहार से चुन चुन कर बताएंगे अब इसको लेकर सांसद ने कहा कोई भी कानून बनता है तो वह उस राज्य उस देश के लोगों के हित में बनता है। वहीं दूसरी ओर बिहार में जो पुल गिरा है उसको लेकर सांसद ने कहा यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है और बिहार में जहां-जहां एसपी सिंगला कंपनी काम कर रही है उन उन जगहों पर जाकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे और भ्रष्टाचारी कंपनी एसपी सिंगला को काम करने नहीं देंगे