मोहर्रम के अवसर पर सातवीं तारीख के पर डीएम रोड स्थित कर्बला पर मुस्लिम समुदाय का हुजूम इकट्ठा हुआ और वहां फात्या पढ़ने के दौरान भारी भीड़ देखी गई
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। मोहर्रम के अवसर पर सातवीं तारीख के पर डीएम रोड स्थित कर्बला पर मुस्लिम समुदाय का हुजूम इकट्ठा हुआ और वहां फात्या पढ़ने के दौरान भारी भीड़ देखी गई इस दौरान पुलिस बल भी थाना प्रभारी के साथ मौजूद दिखा।
साथ ही साथ अंजुमन फलाह उल मुस्लिमीन कमेटी के सदस्य एवं अन्य कमेटियों के सदस्यों ने इस अवसर पर नगर के साथ सजा में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लाइटिंग की व्यवस्था थी साथ ही साथ नगर प्रशासन के अलावा नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव भी मुस्तैद दिखे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मेरी ओर से और नगर पंचायत की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है मैं सभी से गुजारिश करना चाहूंगा मिलजुल कर शांति पूर्वक पर मनाएं। वही कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सुबह छोटी ताजिया निकाली जाएगी और शाम में भी छोटी ताजा निकाली जाएगी उसके उपरांत बड़ी ताजिया को रात में बनाया जाएगा और फिर अगले दिन सुबह में निकाली जाएगी बड़ी ताजिया।
फिर वही बड़ी ताजिया शाम में निकालकर कर्बला में लाया जाएगा। लोगों ने बताया कि यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता देखते ही बनती है। मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदुओं का भी ताजिया निकाला जाता है। नगर क्षेत्र के नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के भी ताजिया वीर कुंवर सिंह किला परिसर में आते हैं।