AMIT LEKH

Post: एसडीओ और एसडीपीओ ने किया मंडल कारा, बेतिया का औचक निरीक्षण

एसडीओ और एसडीपीओ ने किया मंडल कारा, बेतिया का औचक निरीक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर विकास कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया, विवेक दीप द्वारा आज आदेशानुसार मंडल कारा, बेतिया का औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों यथा- वार्ड, रसोई घर, मेडिकल यूनिट, सुरक्षा चौकी, बंदियों के बैरक एवं प्रशासनिक कार्यालय का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या निषिद्ध सामग्री बरामद नहीं की गई। अधिकारियों ने जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।एसडीओ विकास कुमार ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि बंदियों के भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में अनुशासन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। एसडीपीओ ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच एवं सुरक्षा गार्डों की सतर्कता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post