केंद्र सरकार बनाएगी पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के रेलवे-स्टेशनों को विश्वस्तरीय
✍️ न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। अमृत महोत्सव के तहत पश्चिम चंपारण लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रेलवे-स्टेशनों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े स्तर पर परिवर्तन होगा। बेतिया, सुगौली और रक्सौल रेलवे स्टेशन का नाम केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। इसकी स्वीकृति देश के प्रधानमंत्री ने दी है। सुगौली रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री द्वारा 6 अगस्त को (ऑनलाइन) किया जाएगा। बेतिया और रक्सौल रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी शिलान्यास शीघ्र होगा।केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत बेतिया, सुगौली और रक्सौल रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जहां पर वातानुकूलित व्यवस्थाओं के साथ-साथ, लिफ्ट, एक्सीलेटर सहित तमाम आधुनिक सुविधाएँ सुसज्जित होंगी। आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और इसके लिए 1275 रेलवे स्टेशनों में पश्चिम चंपारण का भी रेलवे-स्टेशन शामिल होगा। उक्त जानकारी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल के हवाले से दी गई है।