AMIT LEKH

Post: बालू उत्खनन में पोकलेन पर लगे प्रतिबंध – माले

बालू उत्खनन में पोकलेन पर लगे प्रतिबंध – माले

मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दे सरकार – माले

भाकपा – माले नेताओं की टीम मिली मृतक के परिजन से, चांदी के कोसिहान में सोन नदी में डूबने से हुई थी मौत!

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भाकपा। माले की एक टीम आज चांदी के कोसिहान गांव पहुंची। जहां कल सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो युवा मोहम्मद सद्दाम, 25 वर्ष, मोहम्मद साबिर आलम , 20 वर्ष की मौत हो गई थी। टीम का नेतृत्व भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल कर रहे रहे थे साथ मे जिला कमिटी सदस्य भोला यादव, चंदेश्वर राम, संजय पासवान, राम बाबू थे। नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिल दुःखव्यक्त कर कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी आपके साथ खड़ी है। साथ ही सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजन को तत्काल उचित मुआवजा दे। आगे कहा कि सरकार सोन नद से बालू उत्खनन में जेसिबि और पोकलेन का प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागाये। पोकलेन से बालू निकलने के कारण नदी का स्तित्व व पर्यावरण को भारी छति है। बालू माफिया पोकलेन से तय मानक से ज्यादा बालू निकाल ले रहे हैं। जहां तहां गहरा गाढ़ा बन गया है। जिसके कारण पूरे जिले में सैकड़ों लोगों की जान चली गईं। जिले में पानी का स्तर नीचे चला गया है।

Recent Post