AMIT LEKH

Post: बच्चे क़ो यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक

बच्चे क़ो यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक

देवघर मोतीटोला मेन रोड बिहिया जगदीशपुर में स्थित अल्फा इंटरनेशन पब्लिक स्कूल में यातायात सुरक्षा के नियमो के बारे में जागरूक किया गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। देवघर मोतीटोला मेन रोड बिहिया जगदीशपुर में स्थित अल्फा इंटरनेशन पब्लिक स्कूल में यातायात सुरक्षा के नियमो के बारे में जागरूक किया गया। स्कूल निर्देशक ई० गणेश कुमार ने बताया की हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बच्चो को बताया कि वह अपने माता पिता को दोपहिया वाहन से यात्रा करते समय हेलमेट उपयोग करने के लिए जागरूक करे वाहन चलाते समय फ़ोन पर बात न करने को बोले। जिससे हम सुरक्षित यात्रा कर सके। साथ ही साथ बच्चो को परिवाहन की नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस मौजूद रही। जिसने बताया कि जब भी हम रास्ते को पार करे तो जेबरा क्रोसिग का प्रयोग करना चाहिए।

Recent Post