AMIT LEKH

Post: फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना कांड संख्या 72 /23 का फरार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ फंसा जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना कांड संख्या 72 /23 का फरार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ फंसा जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया। बतादें की नौरंगिया थाना के केरई गांव निवासी अजय मुसहर कुछ अरसे पहले दरदरी और डुमरी के बीच बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली में लाद रहा था तभी गश्ती पुलिस की दबिश पड़ी। पुलिस की गाड़ी को देख अजय मुसहर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया था। जो वाल्मीकिनगर थाने में केस दर्ज किया गया था । इसी कांड का फरार अभियुक्त बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Recent Post