तीन डॉक्टरो की टीम ने विडियो रिकोर्डिंग में किया अंन्तयपरीक्षण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। कैदी के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। अस्पताल में परिजनों के पहुंचने के बाद वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने कैदी के शव का पोस्टमार्टम किया। फिर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के चंदन बारा गांव निवासी जफर इमाम (65) के रूप में हुई है। जफर इमाम डेढ़ महीने से मारपीट के आरोप में जेल में बंद था। मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव के मो० रकीम से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। उसे लेकर मारपीट भी हुई थी। उसी कांड में ढाका पुलिस ने मेरे अब्बू को गिरफ्तार कर डेढ़ महीने पहले मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया। जहां बुधवार को उनकी तबीयत खराब हुई। उसके बाद उन्हें जेल से लाकर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती करा दिया गया। उन्होने बताया कि मैं रात दस बजे उनसे मिल कर आया था। उन्हें केवल बुखार हुआ था। जबकि आज फोन आया कि आपके पिता की मौत हो गई है। उसने आरोप लगाया कि मेरे पिता का वहां के डॉक्टर ने बढ़िया और समय पर इलाज नहीं किया। जिसकी वजह से उनकी जान चली गई है। सदर एसडीपीओ आईपीएस राज ने बताया कि एक कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड बना कर वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण पता चल पाएगा। वही डॉक्टर ने बताया कि उन्हें बुखार हुआ था। जिसका इलाज चल रहा था।