वाहन चेकिंग के दौरान देर शाम एक कार से गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जिला ब्यूरो)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने वाहन चेकिंग के दौरान देर शाम एक कार से गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि अमडी पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग भारत नेपाल बॉर्डर की ओर से कार में गांजा लेकर निचलौल झुलनीपुर नहर मार्ग से अमडी पुल के समीप पहुंचने वाले हैं। अमडी पुल पर घेराबंदी कर वाहन जांच शुरू कर दिया गया कुछ देर बाद झुलनीपुर की ओर से एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोकने का काफी प्रयास किया तो कार सवार भागने का प्रयास किया, पुलिस जवानों ने कुछ दूर कार को दौड़ाकर पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर 2 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुई। मौके से कार सवार दो आरोपी विजय कुमार निवासी चौक बाजार व मुन्ना राजभर निवासी जमुनहिया थाना चौक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर 2065 रूपए भारतीय मुद्रा व 150 नेपाली रुपए बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया इस मौके पर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, अभिलेस कुमार, जितेंद्र यादव, अतीक अहमद, शिव प्रताप सिंह, योगेश्वर पांडेय, प्रमोद कुमार शाह आदि लोग मौजूद रहे।