AMIT LEKH

Post: वन विभाग ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने को लेकर तीन लोगों पर किया एफआईआर

वन विभाग ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने को लेकर तीन लोगों पर किया एफआईआर

वन भूमि के अतिक्रमण के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने वन भूमि के अतिक्रमण मामले को लेकर वाल्मीकिनगर थाना में प्राथमिकि दर्ज कराई गई है। प्राथमिकि संख्या 95/23 में कहा गया है, कि वनपाल सोनू कुमार वन कक्ष संख्या एम 29 के विजयपुर कर्माबारी जंगल के समीप किया गया अतिक्रमण भूमि के जमीन पर अवैध रूप से ईट जोराई कर पक्का का घर का निर्माण को वन विभाग की ओर से तोड़ने के क्रम में वनवाद संख्या 119/23 के नामजद अभियुक्त संगीता देवी पति शंभू राम, रिंकी देवी पति राम लखन, बिंदु देवी पति राजा कुमार सभी का सकीन विजयपुर कर्माबारी थाना वाल्मीकि नगर एवं अन्य के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को एकत्रित कर प्रकायत इसैया अपनाये जाने एवं वन कर्मियों द्वारा किए जा रहे जब्ती कार्यों का विरोध किए जाने लगा। एवं उन सभी वन कर्मियों तथा विभागीय वाहनो को चारों तरफ से घेर लिया गया। तथा गाली गलौज एवं हाथापाई किया जाने लगा। अपर्याप्त बल के कारण हम सभी वन कर्मियों के बिना कोई करवाई किए हुए वापस आना पड़ा। अभियुक्तो द्वारा भीड़ को एकत्रित कर किए गए कृत से अस्पष्ट है कि नामजद अभियुक्तों षडयंत्र पूर्वक वन कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सरकारी कार्यों को पूर्ण होने से रोका गया है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाने के थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी गई है।

Recent Post