AMIT LEKH

Post: मांझी के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने श्रद्धा पूर्वक समर्पित किया अर्घ्य

मांझी के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने श्रद्धा पूर्वक समर्पित किया अर्घ्य

समारोह पूर्वक मांझी में हुआ छठ घाट का उद्घाटन

– रूचि सिंह ‘सेंगर’
अमिट लेख

मांझी (सारण)। सारण जिले के मांझी में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर सोमवार की शाम पहला अर्घ्य देने के लिए सरयू नदी के किनारे मांझी रामघाट, बैरिया घाट व सोनासती घाट सहित दर्जनों घाटों पर व्रतियों की भाड़ी भीड़ उमड़ी। रामघाट पर पूजा समिति द्वारा स्थापित छठ पूजा पंडाल का उद्घाटन राजद नेता सुधांशु रंजन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, डॉ बिनोद सिह वार्ड पार्षद नंदु यादव, धनन्जय सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

जहां बड़ी संख्या में नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बता दें कि सोमवार की शाम स्थानीय गांवों तथा छपरा शहर से भी बड़ी संख्या में जुटे व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए हर सम्भव उपाय किये गए थे। घाटों पर सीओ धनन्जय कुमार तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास आदि मौके पर मौजूद रहे। वहीं गोताखोरों के साथ नदी के किनारे-किनारे छठ घाटों का निगरानी करते दिखे।वहीं किसी अनहोनी के मद्देनजर मांझी रेलपूल पर युवकों को सेल्फी लेने पर पाबंदी थी।

किसी भी घटना को रोकने के लिए पुलिस सतर्क दिखी। चिकित्सा सुविधा को लेकर एक पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी ड्यूटी पर लगाई गई है। विभिन्न छठ घाटों पर पूजा समितियों द्वारा भी लगातार श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे थे और उन्हें फल फुल के साथ साथ दूध का वितरण किया गया। मंगलवार की अहले सुबह एकबार फिर से व्रतियों का घाटों पर तांता लगेगा और दूसरा अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न होगा।

Recent Post