मनुआपुल ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर फरार चल रहे हत्यारोपी ओपी क्षेत्र के दुसैंया निवासी बैद्यनाथ पटेल उर्फ बैजू पटेल पिता स्वर्गीय रघुनाथ पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मनुआपुल ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर फरार चल रहे हत्यारोपी ओपी क्षेत्र के दुसैंया निवासी बैद्यनाथ पटेल उर्फ बैजू पटेल पिता स्वर्गीय रघुनाथ पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुप्त जानकारी देते हुए मनवा पुल ओपी प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि यह हत्या आरोपी करीब दो माह से फरार चल रहा था। जो, कांड सं 536/23 दिनांक 7/8/23 धारा 302,34 भादवि में वांछित था।