AMIT LEKH

Post: सख्त आदेश के बावजुद वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में लिया जा रहा अधिक फीस

सख्त आदेश के बावजुद वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में लिया जा रहा अधिक फीस

बिहार सरकार एक तरफ सरकार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की मुहिम को बढ़ावा दे रही है, वही दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण में छात्र छात्राओं से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सरकार द्वारा तय फी को ना लेकर उसमें कुछ अधिक रुपए छात्राओं से उगाही करने का मामला उजागर हुआ

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। बिहार सरकार एक तरफ सरकार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की मुहिम को बढ़ावा दे रही है। वही दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण में छात्र छात्राओं से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सरकार द्वारा तय फीस को ना लेकर उसमें कुछ अधिक रुपए छात्राओं से उगाही करने का मामला उजागर हुआ। मामला उच्च माध्यमिक विद्यालय वीर छपरा ,पीपरा कोठी ,पूर्वी चंपारण का है। जहां बिहार बोर्ड के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओ से फीस के रूप में अवैध उगाही के शिकायत पे राज्य नियंत्रण कक्ष में शिकायत संख्या CCC8793466981 हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) नित्यम कुमार गौरव ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें घटना की सत्यता पाई और उपस्थित बच्चो से अधिक ली गई, राशि को पुनः रसीद के साथ वापस किया गया एवम् प्रभारी प्रधानाध्यापक से आज स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Recent Post