AMIT LEKH

Post: अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा गैस एजेंसी का मुद्दा लिया गया प्रस्ताव में

अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा गैस एजेंसी का मुद्दा लिया गया प्रस्ताव में

अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ के अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ के अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपूर्ति समेत आपूर्ति से जुड़े विभिन्न विभागों के अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में त्रिवेणीगंज व छातापुर सहायक गोदाम प्रबंधक को पीडीएस के तहत माह अक्टूबर खाद्यान्न उठाव करने के संदर्भ में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिवेणीगंज व छातापुर के द्वारा बताया कि त्रिवेणीगंज प्रखण्ड अंतर्गत 82.05 प्रतिशत एवं छातापुर प्रखण्ड अंतर्गत 44.00 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हो चुका शेष खाद्यान्न का उठाव जारी है। अनुमंडलीय पदाधिकारी शंभूनाथ के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते छातापुर में खाद्यान्न उठाव प्रतिशत कम रहने पर सहायक गोदाम प्रबंधक से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि चावल की आपूर्ति सीडब्ल्यूसी एवं सी एम आर जदिया के द्वारा समय चावल की आपूर्ति नही की गई है। एवं परिवहन से हथालन अभिकर्ता द्वारा वाहन ससमय उपलब्ध नही कराये जाने के कारण खाद्यान्न उठाव प्रतिशत कम है। वही प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह सितंबर 2023 का वितरण चल रहा है। प्रखण्ड त्रिवेणीगंज 89.21 एवं छातापुर 88.36 प्रतिशत वितरण हो चुका है। शेष खाद्यान्न का वितरण 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में सदस्य ब्रह्मानन्द दीक्षित द्वारा उठाये गए प्रश्न पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी छातापुर एवं त्रिवेणीगंज को अनुमंडल अंतर्गत सभी 16 गैस एजेंसी में कम से आठ-आठ गैस एजेंसियों का प्रति माह स्थलीय जांच कर माप तौल से संबंधित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया था। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी छातापुर के द्वारा 04 गैस एजेंसियों एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिवेणीगंज के द्वारा 02 गैस एजेंसियों की जांच की गई एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया । प्राप्त प्रतिवेदन सदस्यों को अवगत करा दिया गया। बैठक में सदस्यों ने त्रिवेणीगंज प्रखण्ड अंतर्गत भवानी इंडेन गैस एजेंसी की काफी अनियमितता की शिकायत की गई। साथ ही भवानी इंडेन गैस एंजेसी त्रिवेणीगंज के संचालक बैठक में अनुपस्थित पाए गए। इसलिए संबंधित से स्पष्टीकरण की मांग करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावे गैस एंजेसी मालिक यह सुनिश्चित करेंगे कि अधतन रेट चार्ट तथा वजन करने की मशीन गैस वितरक वाहन पर अनिवार्य रूप से रखेंगे। जिसमें उपभोक्ताओं को निर्धारित दर व मात्रा में गैस आपूर्ति की जा सके । अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित आपूर्ति पदाधिकारी छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रत्येक माह आठ-आठ गैस एजेंसियों के साथ-साथ गैस वितरक वाहनों को भी जांच नियमित रूप से करने का निर्देश दिया। बैठक में सदस्य ब्रह्मानन्द दीक्षित व देवकृष्ण यादव के द्वारा किराना दुकान में उपलब्ध धनिया,मिर्च एवं तेल में मिलावट किराना दुकान में मूल्य तालिका उपलब्ध नही रहने के कारण अनावश्यक रूप से दुकानदार द्वारा अधिक राशि वसूली किये जाने एवं खाद्य बस्तु जो एक्सपायर हो गया कि बिक्री किये जाने से संबंधित मामले पर रोक लगाने व कार्रवाई करने के संबंध में कहा गया । साथ ही सदस्यों द्वारा माप तौर निरीक्षक कम से कम दो दिन त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत लाइसेंस सत्यापन एवं नवीकरण के लिए शिविर लगाने का प्रस्ताव दिया गया। बैठक निर्देश दिया गया कि त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप की भी नियमित रूप से जांच करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिवेणीगंज एवं छातापुर को नियमित रूप से क्षेत्रों में प्रतिमाह कम से कम पांच -पांच किराना एवं मिठाई दुकानों में उपलब्ध खाद्य सामग्री मिठाई आदि की गुणवत्ता एक्सपायरी सामान एवं मुख्य तालिका का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सदस्य प्रवेश प्रवीण के द्वारा बताया गया था कि थलहागढ़िया वार्ड 6 में स्कूल के तरफ पश्चिम की ओर जाने वाली बिजली का तार जर्जर एवं लटके रहने के बावजूद बिजली विभाग के द्वारा तार को नही बदला गया है साथ ही बताया गया कि वार्ड नं 6 से गुजरने वाली 11,000 वाट तार के नीचे विभाग के द्वारा कुछ भाग में जाल लगाया गया एवं शेष भाग में जाल नही लगाया गया है। सदस्य ब्रह्मानन्द दीक्षित द्वारा अपने बातों को मुख्य रूप से रखकर बताया कि मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप एनएच 327 ई.के बगल में ट्रांसफार्मर का स्थानांतरण अगर नही होता है तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना से इंकार नही किया जा सकता है क्योंकि दशहरा मेला, गणेशोउत्सव में लोगों की काफी भीड़ मंदिर में रहती हैं लोगों डर बना हुआ रहता कि कोई घटना न घट जाये। बैठक में त्रिवेणीगंज एमओ शुभम कुमार, छातापुर एमओ संतोष कुमार, विधुत कनीय अभियंता आकाश कुमार, जेई रौशन कुमार, त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख काजल देवी ,माप तौल निरीक्षण अनिल चौधरी, गैस संचालक विजय कुमार, जयनारायण यादव, गणेश झा, जयकृष्ण यादव, पूनम कुमारी,जिप सदस्य सोनम रानी,जिप सदस्य अरुण कुमार यादव, रूपेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Recent Post