पटना में मकान देने की हुई घोषणा
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बड़ा संकेत देते हुए कहा कि बिहार के पत्रकारों को जल्द ही नए रिहायशी बिल्डिंग में फ्लैट दिए जाएंगे। सीएम नीतीश पटना के बेली रोड पर निरीक्षण के लिए निकले थे। बिहार संग्रहालय के निकट लोहिया पथ चक्र एवं प्रस्तावित ऑफिसर्स फ्लैट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया इसे तोड़कर एक बड़ा रिहायशी बिल्डिंग बनाया जाएगा। साथ ही इसके निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित करने की बात कही। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘अगर आप चाहिएगा तो इसमें आपको लोगों को दे देंगे।दरअसल, सीएम नीतीश ने इस पुराने बिल्डिंग को तोड़कर इसे नए सिरे से निर्मित करने का निर्देश दिया है। यहां बेहतर रिहायशी व्यवस्था और आवागमन की अच्छी सुविधा हो इसे लेकर तमाम तरह निर्माण कार्य नए सिरे से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पहले यहां सड़क भी काफी संकरी थी। अब इसका उन्नयन किया गया है तो चौड़ी सड़क बन गई है। आने वाले समय में जब यहां नया रिहायशी निर्माण होगा तो इसे और बेहतर आवागमन युक्त बनाने के लिए नए एलीवेटेड सडकों का निर्माण कराया जाएगा। तमाम कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को तेजी दिखाने कहा। इसी दौरान सीएम नीतीश ने पत्रकारों को लेकर बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप चाहेंगे तो आप लोगों को एकाध मिलेगा। पत्रकारों को लेकर सीएम नीतीश का यह खास संदेश रहा। वहीं विपक्षी दलों द्वारा सीएम नीतीश पर तंज कसने पर भी उन्होंने जोरदार जवाब दिया। विरोधियों द्वारा इन दिनों अक्सर कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश आजकल काम नहीं कर रहे है। इस पर उन्होंने कहा कि उन लोगों को बातों को छोड़िये और आप सब देखिये कि कितना काम हो रहा है।