AMIT LEKH

Post: सरकारी स्कूल में भीषण चोरी शिकायत दर्ज जांच में जुटी पुलिस

सरकारी स्कूल में भीषण चोरी शिकायत दर्ज जांच में जुटी पुलिस

खेलकूद सामग्री साउंड सिस्टम उपस्कर बर्तन कुर्सी आदि गायब

न्यूज डेस्क, बगहा 

नसीम खान “क्या” 

अमिट लेख 

बगहा (जिला ब्यूरो ) : बगहा के एक सरकारी स्कूल में भीषण चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर साउंड सिस्टम,खेल सामग्रियों के साथ साथ बर्तन औऱ उपस्कर की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बतादें,रामनगर थाना क्षेत्र के पार्वती कन्या मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रधानाध्यापक के मुताबिक विद्यालय के स्टाफ रूम,सहेली कक्ष और सामुदायिक कक्ष का ताला टूटा हुआ था और इन कमरों में रखे हुए खेलकूद समेत लोहे की कुर्सियां और साउंड सिस्टम इत्यादि गायब थे। प्रधानाध्यापक के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। इसके बाद प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Recent Post