AMIT LEKH

Post: लूटपाट करने वाले गैंग का बदमाश गिरफ्तार

लूटपाट करने वाले गैंग का बदमाश गिरफ्तार

मेडिकल ओवरब्रिज व पास के इलाकों में वारदात को देता था अंजाम

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)। मुजफ्फरपुर मेडिकल ओवरब्रिज के पास लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह के एक शातिर रौशन कुमार को लूटे गए मोबाइल और लैपटॉप के साथ अहियापुर थाने की पुलिस ने मुरादपुर दुल्ला मोहल्ला में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपने साथी भिखनपुरा निवासी चंदन कुमार का नाम पुलिस को बताया है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि रौशन और चंदन अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेडिकल ओवरब्रिज पास सीतामढ़ी और दरभंगा हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देता हैं। पूछताछ के बाद पुलिस गिरोह के अन्य शातिरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।थानेदार ने बताया कि निजी कंपनी में कार्यरत अयाचीग्राम मोहल्ला निवासी श्याम कुमार सीतामढ़ी से लौट रहे थे। भिखनपुर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया। पिस्टल का भिड़ाकर श्याम से सात हजार रुपये नकद, मोबाइल, ड्राइविग लाइसेंस और एटीएम कार्ड छीन लिया था। पुलिस इस मोबाइल का सर्विलांस के जरिए तलाश कर रही थी। तीन दिनों पहले मोबाइल में दूसरा सिम लगाकर चालू किया गया। इसका लोकेशन मुरादपुर दुल्ला गांव का मिला। इसके बाद पुलिस टीम लगातार इसके कॉल डिटेल पर नजर रखने लगी। इसमें रौशन कुमार चिह्नित किया गया। की देर रात उसके घर की घेराबंदी करके छापेमारी की गई। इसमें लूटे गए मोबाइल के अलावा उसके घर से दो लैपटॉप भी मिले। लैपटॉप के संबंध में रौशन अब तक किसी तरह के कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया है। आशंका है कि लैपटॉप भी छिनतई अथवा लूट के होंगे। थानेदार ने बताया कि मामले में फरार बताए गए चंदन कुमार का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। बताया कि रौशन के खिलाफ भी कई थानों में मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है। पुलिस टीम इस संबंध में छानबीन की जा रही है।

Recent Post