पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई बड़ी कारवाई
दो तस्कर को नशीली दवाई के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत –नेपाल बार्डर पर हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरूद्ध कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा मंगलवार को देर संध्या को थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखवीर खास की सूचना पर चन्दन नदी पुल के पास बंद पेट्रोल पंप के निकट से 02 नफर अभियुक्तगण को मय अवैध नशीली इन्जेक्शन के साथ जो तस्करी के लिये भारत से नेपाल ले जा रहे थे इसी क्रम में पुलिस ने पकड़ लिया और पुलिस अभिरक्षा मे लेकर फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुकत्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण
बताते चले की सुरेन्द्र प्रसाद भारती पुत्र मोल्हू उम्र 48 वर्ष निवासी रामगराम-9 करमैनी थाना नवलपारी जिला नवल परासी (नेपाल) का रहने वाला है वही दूसरा विष्णु महतो पुत्र बाबुराम महतो उम्र 22 वर्ष निवासी आनन्द मार्ग -3 थाना भरतपुर जिला चितवन (नेपाल) का है
बरामद माल का विवरण
तस्करों के पास से 50 एम्पुल सेराजैक इन्जेक्शन नशीली दवाएँ व 50 एम्पुल बूप्रेनॉर्फीन इन्जेक्शन नशीली दवाएँ कुल 100 एम्पुल प्रत्येक 2 ML व एक अदद मो0सा0 संख्या- लु.छ.प- 4467 लाल रंग दवाये बरामद किया गया है
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण
गिरफ्तार करने वाले टीम में उ0नि0 मो0 इस्माईल खां थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज ,का0 राकेश सिंह थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज और का0 विकेश कुमार यादव थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज मौजूद थे