केंद्र से उम्मीद नहीं, खुद के दम पर बिहार का करेगे विकाश : तेजस्वी
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो) । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाना चाहती है। इसके लिए हम अपने स्तर से काम भी कर रहे हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार राज्य के साथ भेदभाव करती है। राज्य में गैर बीजेपी सरकार होनने के कारण विकास के कार्यों में बिहार को केंद्र से मदद नहीं मिलती।हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि बिहार सरकार केंद्र से कोई उम्मीद भी हीं रखती। अपना राज्य बिहार अपने दम पर विकास की नई इबारत लिखेगा।उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पर्यटन नीति बुकलेट का विमोचन किया। एग्जीबिशन रोड स्थित होटल में टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम में उन्होंने होटल संचालकों और टूर ऑपरेटरों से पर्यटन नीति का फायदा उठाने की अपील की। मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पयर्टन की अपार संभावनाएं हैं। यहां हर साल विदेशों से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। उन्हें बेहतर सुविधा और सेवा देकर हम उन्हें हर साल बुला सकते हैं। इससे हमारा पयर्टन और होट उद्योग काफी आगे बढ़ेगा और राज्य में नौकरी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। देश में विदेशी मुद्रा का फ्लो भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य बिहार ज्ञान और मोक्ष की धरती है। ऐसा कोई कारण नहीं कि आप यहां निवेश नहीं करें। बिहार आने वाले पर्यटकों को यहां ज्यादा दिनों तक ठहराने के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार इसके लिए अपने स्तर पर काम कर रही है। केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, हम सहयोग की उम्मीद नहीं करते। अपनी इच्छा शक्ति के बल पर हम अपने प्रदेश को खुद के दम पर विकासित बनाएंगे। इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी, पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह मौजूद रहे।