कठपुतली शो के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत सेमरहना,रेंगहिया, शितलापुर खेसरहा,लक्ष्मीपुर में कठपुतली शो के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। कठपुतलियां बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण पर होटल ढाबे में काम कर रहे, बाल श्रमिकों, बच्चों में नशें की आदत, नियमित रूप से बच्चों को विधालय भेजने पर प्रेरित किया। इस दौरान नौतनवां के एसएसबी एचटीयू प्रभारी एम सी सरकार ने कहा कि क्षेत्र में बाल अपराध को रोकने के लिए समुदाय, पंचायत, पुलिस,एस एस बी,एन जी ओ के सभी साथियों को मिलकर कार्य करना होगा।
और इस क्षेत्र में पी जी एस एस जो कार्य कर रही है,वह काबिले तारीफ है। सिस्टर जगरानी ने कहा कि यदि कहीं बाल अधिकार का हनन होते हुए देखे तो चाइल्डलाइन 1098, साइबर क्राइम 1930,एस एस बी 1903 , आशा ज्योति केंद्र 181, पुलिस 112 के साथ पी जी एस एस के हेल्पलाइन नंबर 9621446661पर सुचना देवें। श्रवण कुमार ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों एवं महिलाओं की मदद हेतु पुलिस को तुरंत सूचना देने के साथ ही साथ सचेत रहने के लिए बताएं। एवं स्वयं की सुरक्षा के साथ एक दूसरे की मदद के लिए संदेश दिया। टीम ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए परिवार को भी जागरूक होने का सुझाव दिया। इस मौके पर बाल संसद,बाल क्लब, महिला मण्डल,यूथ क्लब, एसएसबी एचटीयू टीम नौतनवां प्रभारी एम सी सरकार,शितलापुर खेसरहा ,झुलनीपुर के एसएसबी, बहुआर चौकी पुलिस विभाग के अजित, पी जी एस एस के सिस्टर जगरानी,श्रवण कुमार,साधना मेनका, छेदीप्रसाद,अंगद,रामू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।