बोला इनसे अपना जिला तो संभालता नहीं, बिहार क्या खाक चलाएंगे
यदि दंगा में बीजेपी के हाथ तो, जाँच क्यों नहीं कराते
बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना जरुरी, जिससे कोई निष्कर्ष निकलेगा
अमित कुमार
पटना, (अमिट लेख)। बिहार के दो जिलों में जिस तरीके से हिंसा झड़प हुई है उसको लेकर लगातार नीतीश कुमार कटघरे में है। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान ने। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्र का रचा हुआ साजिश है तो आप जांच करवाइए। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। बता दें, कि उन्होंने आगे कहा कि इनसे अपना खुद का जिला संभल नहीं रहा है। ये पूरे बिहार को क्या खाक संभालेंगे। ये जहां नालंदा से आते हैं, वहां नालंदा का बिहार शरीफ 2 से 3 दिनों तक जलता रहा लेकिन इनको कुछ भी पता नहीं है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो, जिससे कोई निष्कर्ष निकलेगा।