हमारे संवाददाता पप्पू पंडित की रिपोर्ट :
श्रीराम लक्ष्मण सीता पार्वती हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
पप्पू कुमार पंडित
पकड़ीदयाल, (निज संवाददाता)। प्रखंड के राजेपुर नवादा पंचायत के पंडितपुर शिव मंदिर में तीन दिवसीय श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, पार्वती और हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल पंडितपुर से चलकर, शेखपुरवा बाजार होते हुए कछुआ नदी के उत्तर वाहिनी में यजमान शिवशंकर साह एवं आचार्य अरुण तिवारी, वीरेंद्र तिवारी के द्वारा विधिवत घाट पूजा के बाद कन्याओं ने जलबोझी की। जलबोझी के बाद कलश शोभा यात्रा पुन: पंडितपुर यज्ञ स्थल पहुंची।
पूजा समिति के अध्यक्ष शिवशंकर साह ने बताया कि कलश शोभा यात्रा व जल बोझी के साथ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हो गया। रविवार को बेदी पूजन एवं सोमवार को प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन होगा। इस कलश शोभा यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं उपस्थित थे मौके पर नंदू पासवान, विनोद साह, सम्भू साह,लालन साह, रुदल साह,पप्पू पंडित, मंदीप कुमार, राजेश गुप्ता, सचिन कुमार, राजेश पंडित, विजय पंडित, जितेंद्र पंडित, शत्रुधान पंडित, धनील कुमार, छोटन तिवारी, शत्रुधन पासवान, मनीष कुमार, सहित अधिक भक्त गण मौजूद थे।