मारपीट और गले का चेन छिनने का महिला ने मामला दर्ज कराई
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) : बगहा अनुमंडल के पिपरा कुट्टी निवासी फूल कुमारी देवी पति मोहन महतो ने बगहा अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के दौरान फर्द बयान देकर अपने ही गांव के सुरेश कुशवाहा और दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मारपीट करने, बुरी नीयत से कपड़ा फाड़ देने ,गले से सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना कांड संख्या 7 बटा 24 दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है की 17 जनवरी की शाम को अपने घर पर थी जब आरोपी उसके घर पर आकर गाली गलौज मारपीट करते हुए बुरी नीयत से उसके कपड़े फाड़ दिए और गले से 90000 रुपए मूल्य का सोने का चेन छीन लिया। साथ ही जमीन का दस्तावेज भी छीन लिया । इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 7 बटा 24 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है