AMIT LEKH

Post: अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अरेराज निकला फलैगमार्च

अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अरेराज निकला फलैगमार्च

हमारे अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :

अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अरेराज अनुमंडल प्रशासन पूर्ण रूप अलर्ट है

न्यूज डेस्क, पूर्वी चम्पारण 
सुमन मिश्रा

– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अरेराज अनुमंडल प्रशासन पूर्ण रूप अलर्ट है। अरेराज एसडीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में सीओ व थाना पुलिस ने शहर में निकाला गया फ्लैगमार्च। आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखते हुए अफवाहों पर ध्यान नही देने का अपील किया गया।अफवाह फैलाने वाले से सख्ती से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है।अरेराज ओपी थाना से मुख्य चौक होते हुए बैंक रोड होते हुए हरदिया चौक तक निकाला गया फ्लैगमार्च। मौके पर अंचलाधिकारी पवन कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, अरेराज ओपी अध्यक्ष विभा कुमारी सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह ,पीएसआई रमरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष रन्टु पांडेय, एवं दर्जनों वार्ड पार्षद शामिल थे ।

Recent Post