हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो की रिपोर्ट :
पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया नगर में रथ पर राम रथ यात्रा निकली तो मानो पूरा शहर राममय हो गया
न्यूज डेस्क, पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (न्यूज़ डेस्क)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया नगर में रथ पर राम रथ यात्रा निकली तो मानो पूरा शहर राममय हो गया। पुष्पवर्षा और राम नाम के साथ जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया गया।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चकिया में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों ने श्रीराम रथ यात्रा निकाली। इस राम रथ यात्रा का नेतृत्व नवीन कुमार ने किया। राम रथ यात्रा में राम रथ झांकियों के साथ स्कूलों के बच्चे भी शामिल रहे।विहिप सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समिति के बैनर तले केसरिया रोड हनुमान मंदिर से निकाला एवम शहर के सभी मुख मार्ग में घूम कर पुनः हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ। जिसके बाद आज सुबह राम रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। राम रथ यात्रा में आदित्य कुमार टूनटून, प्रवीन सम्राट, अजीत सिंह, विनोद सिंह, रौशन ठाकुर, आयुष कुमार, राहुल ठाकुर, रणधीर कुमार, सोनू, सोनी साह, अमित कुमार, संजीत कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, सत्यम सर्राफ, विवेक, विशाल, पवन कुमार, प्रकाश कुमार, मुकेश यादव, सन्नी आदि मौजूद थे।